
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
प्रतिबंध के बावजूद भोपाल से सीहोर जिले के बुधनी के अमरगढ़ वॉटरफॉल आए सैलानियों की टूरिस्ट बस पर चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही भोपाल से ही आए युवाओं की पांच मोटर बाइक शाहगंज पुलिस द्वारा जप्त कर चालानी कार्रवाई की गई। बुधनी एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि भोपाल से बड़ी संख्या में पर्यटक सीहोर जिले के आमरगढ़ वाटरफॉल, दिंगबर वाटरफॉल, कालियादेव वाटरफॉल, बुधनी मिडघाट फॉरेस्ट एरिया, कोलार डैम, झोलियापुर बैराज आगमन होता है। बारिश के दौरान इन स्थलों पर जलप्रवाह अचानक तेज हो जाता है, जिससे कई बार सैलानी पानी में बह जाते हैं या फिसलन भरी चट्टानों से गिरकर घायल हो जाते हैं। बीते वर्षों में हुई जन हानि को दृष्टिगत सीहोर कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इन जोखिमपूर्ण स्थानों पर नागरिकों तथा सैलानियों का जाना प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने कहा है कि यह प्रतिबंध नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत लगाया गया है।इन स्थानों पर नागरिकों को जाने से रोकने के लिए राजस्व, पुलिस, वन तथा ग्रामीण विकास शाहिद अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। अधिकारियों द्वारा इन क्षेत्रों का सतत भ्रमण किया जा रहा है और सैलानियों को ऐसे जोखिमपुर स्थान पर जाने से रोका जा रहा है।