
जगदलपुर में आज रविवार को सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में प्रांत निर्देशक रमाशंकर श्रीवास्तव एवं श्रीमती सुषमा पटनायक प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला सचिव रायपुर जिला उपस्थित रहे।
*सभा की शुरुआत*
सभा की शुरुआत भारत माता एवं श्री राम भगवान के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। सर्व समाज के सदस्यों ने अतिथियों का सम्मान किया और अपना-अपना परिचय दिया।
*सभा का संचालन*
प्रांतीय निर्देशक रमाशंकर श्रीवास्तव ने सभा का संचालन किया और छुआछूत जाति भेद को मिटा करके सर्व समाज की एकीकरण की बात कही। श्रीमती सुषमा पटनायक ने भी सर्व समाज के उद्देश्यों की बात अपने उद्बोधन में की।
*कार्यकारिणी गठन*
बैठक में सर्व समाज की कार्यकारिणी गठन की गई, जिसमें श्री तपन राय को अध्यक्ष एवं श्री संतोष श्रीवास्तव को सचिव सर्वसम्मति से बनाया गया। नारी शक्ति का गठन किया गया, जिसमें श्रीमती चमेली जीराम अध्यक्ष एवं श्रीमती बिंदु साहू को सचिव सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
*आभार व्यक्त*
अंत में प्रांत निर्देशक रमाशंकर श्रीवास्तव ने सभी बैठक में उपस्थित सर्व समाज के भाई बहनों का आभार व्यक्त किया।