वरिष्ठ पत्रकार डॉ पंकज श्रीवास्तव बने मीडिया प्रभारी**

वाराणसी!वाराणसी में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 भारत के काशी क्षेत्र की बैठक महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष डी ए वी पी जी डिग्री कालेज के संकट मोचन साकेत नगर कॉलोनी में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से रियल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ पंकज श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 के मीडिया प्रभारी मनोनीत करने पर स्वागत अभिनंदन कियाबैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव साधु ने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में देशभर में संगठन कायस्थ हित में कार्य कर रही है और करती रहेगी।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष डी ए वी पी जी डिग्री कालेज काशी ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा और जल्दी में काशी टीम का शपथ ग्रहण समारोह एवं पूर्वांचल कायस्थ सम्मेलन वाराणसी में होगा।राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने कहा कि कायस्थ समाज ने देश को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अनेक मुख्यमंत्री दिए पर आज कायस्थ समाज राजनीतिक हाशिए पर है। समाज के उत्थान के लिए समाज को राजनीति में सक्रिय होना होगा।