धमतरी में लाइफ स्टाइल डे के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम संपन्न*

धमतरी!रविवार, *3 अगस्त* को *धमतरी* के *जैनब पैलेस* में *लाइफ स्टाइल डे* के अवसर पर एक भव्य और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उन्हें स्वस्थ और सुखी जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।आयोजकों ने इस कार्यक्रम का आयोजन *मनुष्य के जीवन को स्वस्थ रखने* और *सुखी बनाने* के उद्देश्य से किया था। कार्यक्रम के दौरान, आयोजकों ने अपने उद्बोधन में बताया कि कैसे *देश के तिरंगा को घर-घर पहुंचाने* के साथ-साथ *मनुष्य की दिनचर्या*, *खानपान*, और *यूनिटी* को बढ़ावा देकर *प्रत्येक घर को दवा मुक्त* किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में *कांकेर* से *रिचा ठाकुर* के नेतृत्व में लगभग *25 लोग* उपस्थित रहे और उन्होंने इस रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया। यह आयोजन न केवल मनोरंजक था, बल्कि लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने में भी सफल रहा।