Heading प्रयास विद्यालय में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय विश्रामपुरी की 5 छात्राओं का चयन एवं राष्ट्रीय प्रवीण्य छात्रवृति में 8छात्राओ का हुआ चयन
जिला कोंडागांव के अंतर्गत आने वाले सबसे छोटे वि .ख.बडे़राजपुर के संकुल केंद्र विश्रामपुरी के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय विश्रामपुरी में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रयास चयन परीक्षा में पांच छात्राओ का चयन एवं राष्ट्रीय प्रवीण्य छात्रवृत्ति सह साधन परीक्षा में आठ छात्राओं ने बाजी मारी इस प्रकार सत्र 2025-26के लिए कुल मिलाकर 13 छात्राओं का

Heading प्रयास विद्यालय में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय विश्रामपुरी
की 5 छात्राओं का चयन एवं राष्ट्रीय प्रवीण्य छात्रवृति में 8छात्राओ का हुआ चयन
जिला कोंडागांव के अंतर्गत आने वाले सबसे छोटे वि .ख.बडे़राजपुर के संकुल केंद्र विश्रामपुरी के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय विश्रामपुरी में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रयास चयन परीक्षा में पांच छात्राओ का चयन एवं राष्ट्रीय प्रवीण्य छात्रवृत्ति सह साधन परीक्षा में आठ छात्राओं ने बाजी मारी इस प्रकार सत्र 2025-26के लिए कुल मिलाकर 13 छात्राओं का चयन करवाकर कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय विश्रामपुरी ने पुरे कोंडागांव ज़िला एवं वि ख बड़ेराजपुर, संकुल केंद्र विश्रामपुरी एवं अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की अधिक्षिका श्रीमती संध्या भारद्वाज ने आर एम एफ न्यूज को अवगत कराया कि इस वर्ष हमारे आवासीय विद्यालय विश्रामपुरी से 05 छात्राओं का चयन “प्रयास विद्यालय” में तथा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में 08 छात्राओं का चयन हुआ है। विद्यालय में प्रतिदिन अवकाश के पश्चात “प्रयास परीक्षा” एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। सत्र 2017 से अब तक कुल 18 छात्राओं का चयन प्रयास विद्यालय के लिए हुआ है जो कि पूरे विद्यालय को गौरवान्वित करता है l
वर्तमान सत्र में प्रयास विद्यालय के लिये कु.कात्यायनी साहू पिता श्री दूधवंत साहू, कु.तंत्रा मरकाम पिता श्री माहरुराम ,कु.रविना कुंजाम पिता श्री रमेश कुंजाम , कु. शारदा मरकाम पिता श्री गुरुचरण , कु.हेमशिखा मरकाम पिता श्री देवलाल मरकाम का चयन हुआ है l राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में कात्यायनी साहू पिता श्री दूधवंत साहू, तनिसा मरकाम पिता श्री सुकदेव ,कौशिल्या नेताम पिता स्व.श्री नंदलाल.,रोशनी नेताम पिता श्री जेठुराम ,सरोज मरकाम पिता श्री राधेलाल मरकाम , कु. विधी साहू पिता श्री संतोष साहू, कु.भौशाली मरकाम पिता श्री विनोद कुमार, कु.नंदनी नेताम पिता स्व.श्री आशाराम का चयन हुआ है l
विगत वर्षों में प्रयास विद्यालय हेतु कु.चारुलता पिता स्व.श्री छबिलाल नेताम, कु.अनुपमा पिता श्री जोगीराम ,कु.निशा नेताम पिता श्री नारायण नेताम, कु.यामिनी नेताम पिता श्री शोभीराम नेताम, कु .झरना बिसेन पिता श्री रामकुमार बिसेन,राधिका मरकाम पिता श्री चमार सिंह ,कु.करिश्मा नेताम पिता श्री नरेश नेताम , कु.करुणा पिता श्री हीरादास मानिकपुरी,कु.ज्योति मरकाम पिता श्री तिहारुराम मरकाम , कु .गरिमा नेताम पिता श्री रामेश्वर नेताम, कु.अंजनी मरकाम पिता श्री दिनेश मरकाम, कु.नंदनी ध्रुव पिता श्री छेदीलाल ध्रुव, कु.दिनेश्वरी शोरी पिता श्री वर्जित शोरी का चयन हुआ है l इस पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान वि ख शिक्षा अधिकारी श्री के एस पोया , सहायक वि ख शिक्षा अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर ,बीआरपी श्री मनोज कुशवाह,बीआरपी श्री प्रेमलाल यादव संकुल समन्वयक श्री मनोज कुमार साहू, आश्रम अधीक्षिका श्रीमती संध्या भारतद्वाज ,शिक्षिका श्रीमती माधुरी नाग,नर्मदा साहू, हेमलता वासुदेव, जिज्ञासा साहू, गुंजा साहू , रोशनी नागवानी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है l