जाने कहा गये वो दिन….* *मुकेश की सुनहरी यादें

कांकेर!स्टार गोल्डन कराओके सिंगिंग ग्रुप काँकेर के द्वारा दिनांक 28 8.2025 को पुराने कम्युनिटी हॉल में मुकेश की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप एक संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शहर एवं शहर से बाहर के लगभग 30 गायको ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शालिनी राजपूत अध्यक्ष हस्त शिल्प विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ एवं श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक पूर्व पार्षद उदय नगर रहे। उन्होंने इस आयोजन के बारे में अपने उद्बोधन में यह कहा कि शहर में संगीत के आयोजन बीच-बीच में होते रहने चाहिए संगीत से मन को शांति मिलती है यदि मन में किसी तरह का परेशानी, टेंशन है तो आप संगीत सुनिए और संगीत से जुड़े रहिए तो सारी परेशानी दूर हो जाती है इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रीना लारिया एवं सत्येंद्र सोनी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किये गायको में अश्वनी सिंह मैंने तेरे लिए सात, वीरा गोसाईं किसी राह पर किसी, संदीप ठाकुर आ अब लौट चलें, महेश ठाकुर तौबा ये मतवाली चाल,रेखा दुबे चंदन से बदन,कमलेश सोनी ओ महबूबा ओ मेहबूबा, मीना श्रीवास्तव जुबान पे दर्द भरी दास्तां, कृष्णा सोनी दीवानों से ये मत पूछो,एकता गुप्ता किसी की मुस्कराहटों पे हो निसार, अजय गुप्ता चाँद सी महबूबा हो, रीना लारिया, एक प्यार का नगमा है, दिलीप नाग चल अकेला चल अकेला, गीता गुप्ता मेरी तमन्नाओं की तकदीर, सतेन्द्र सोनी कई सदियों से ,पी.एल, सरल दीवानों से ये मत पूछो, कैलाश यदु होठों पे सच्चाई रहती है, पंकज श्रीवास्तव जो तुम को हो पसंद ,अवधेश लारिया जाने कहाँ गए वो दिन,अरुण शांडिल्य जीना यहां मरना यहां , गजेन्द्र गुप्ता तारों में सज के,राजेश कुमार शुक्ला कहीं करती होगी वो मेरा,राज गोपाल कोठारी एक दिन बिक जाएगा,यशवन्त माने ये मेरा दीवाना पन है गानों की शानदार प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोह लिया, सभी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की,, साथ ही इस सफल कार्यक्रम के लिए आयोजकों को बधाई भी दी । संस्था की ओर से सभी गायको को श्रीमती विजय लक्ष्मी कौशिक एवं क्षमा बंजारे द्वारा स्मृति चिह्न मोमेंटो प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय गुप्ता, गीता गुप्ता,गजेंद्र गुप्ता,एकता गुप्ता,अवधेश लारिया,रीना लारिया,पंकज श्रीवास्तव मीना श्रीवास्तव,महेश ठाकुर, सतेंद्र सोनी,राजगोपाल कोठारी राजेश कुमार शुक्ला एवं समिति के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा और यह कार्यक्रम बहुत ही जोरदार और सफल कार्यक्रम रहा