कोलार में अवैध कॉलोनी पर प्रशासन का बुलडोजर, भूमिस्वामीयों के विरुद्ध कार्यवाही
दो करोड़ की भूमि सरकार ने कब्जे में ली

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
कोलार तहसील अंतर्गत ग्राम पिपलिया कुंजनगढ़ में विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी पर आज प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोलार आदित्य जैन के निर्देशन में तहसीलदार अतिरिक्त तहसीलदार बैरागढ़ चीचली वृत्त की उपस्थिति में नगर निगम भोपाल एवं पुलिस बल के सहयोग से “मां गंगा कृषि फार्म हाउस” के नाम से विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।यह कॉलोनी ग्राम पिपलिया कुंजनगढ़ स्थित खसरा नंबर 72 एवं 73, कुल रकबा 1.1000 हेक्टेयर, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपए है, पर अवैध रूप से विकसित की जा रही थी। कार्यवाही के दौरान कॉलोनी में निर्मित रोड, नाली एवं अन्य स्थायी संरचनाओं को हटाया गया। अवैध कॉलोनी के भूमिस्वामीयों के विरुद्ध अवैध कॉलोनी निर्माण के संबंध में उक्त कार्यवाही की गई।