*कोंटा में सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन

सुकमा!छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य *दीपिका सोरी* ने सुकमा जिले के अंतिम छोर पर बसे *कोंटा* में *सावन मिलन कार्यक्रम* का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में *कोंटा की बहनों और मातृशक्तियों* ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।
इस कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक हरे परिधान और सोलह श्रृंगार कर भाग लिया। गीत-संगीत, साज और श्रृंगार संग सावन मस्ती की फुहार खूब बरसी। कार्यक्रम में स्वादिष्ट स्वल्पाहार का आयोजन किया गया था और सुहागन बहनों और माताओं को छोटी सी भेंट दी गई।
*दीपिका सोरी* का कहना है कि *सावन मिलन कार्यक्रम* नारी सौंदर्य, भक्ति और सांस्कृतिक परंपराओं का संगम है। यह कार्यक्रम महिलाओं को एक दूसरे के साथ जुड़ने और अपने सुख-दुःख साझा करने का अवसर प्रदान करता है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य माता-बहनों को एक साथ लाकर उनके बीच प्रेम और सौहार्द बढ़ाना है, साथ ही *सनातन धर्म* का प्रचार-प्रसार करना भी है।