प्राथमिक शाला नयापारा कमेला में पालक शिक्षक मेघा एस ,एम, सी (SMC)बैठक एवं कुमारी अदिति पांडे के जन्म दिवस पर न्योता भोज का आयोजन किया गया*
प्राथमिक शाला नयापारा कमेला में पालक शिक्षक मेघा एस ,एम, सी (SMC)बैठक एवं कुमारी अदिति पांडे के जन्म दिवस पर न्योता भोज का आयोजन किया गया

*जिला कोंडागांव प्राथमिक शाला नयापारा कमेला में पालक शिक्षक मेघा एस ,एम, सी (SMC)बैठक एवं कुमारी अदिति पांडे के जन्म दिवस पर न्योता भोज का आयोजन किया गया*
प्राथमिक शाला नयापारा कमेला प्रधान अध्यापक, श्री मदन लाल कोर्राम के मार्गदर्शन में आज आज दिनांक 01/08/2025 दिन शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण पालक-शिक्षक मेघा(smc ) बैठक आयोजित की गई, जिसमें बच्चों की प्रति पढ़ाई, स्वास्थ्य और नियमित स्कूल आगमन पर चर्चा की गई। इस दौरान जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही, शाला प्रबंध समिति का गठन किया गया, जिसमें रमाशंकर पांडे को (अध्यक्ष) और नीलेश्वर बघेल को (उपाध्यक्ष)सभी पालक अभिभावक के सहमति से चुना गया। ( SMC) बैठक के मुख्य उद्देश्य विद्यालय के विकास और प्रबंधन में सुधार करना! अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद और सहयोग बढ़ाना! विद्यालयों में छात्रों के लिए बेहतर शैक्षिक और अनुशासनात्मक वातावरण बनाने में मदद करना!
इसके तत्पश्चात , कुमारी अदिति पांडे कक्षा चौथी ,कि छात्र के जन्मदिन के शुभ अवसर पर पिता रमाशंकर पांडे के द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया, एवं जन्म दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया !जिसमें उपस्थित रहे संकुल केंद्र कमेला के नोडल अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य सम्माननीय श्री होरीलाल चंद्रवंशी सर, ठाकुर सर, सहायक शिक्षिका श्वेता यदु , खिलु नेताम, श्रीनन्द ,कमलेश पांडे ,शोमारू , धनुर्जय , सोमनाथ,दुबे, शंकर, सबिर , बीजू राम, गजेंद्र ,रामवीर, तोसमल,विनायक,प्रभु ,रति, चंपा बाई पांडे,जीराबाई एवं नरेश लाल पांडे, एवं समस्त पालक अभिभावक उपस्थित रहे। यह एक यादगार दिन था जिसमें समुदाय और शिक्षा के प्रति एकजुटता का प्रदर्शन किया गया।