कोंडागांव
राज्य शासन की मंशानुरूप ‘आपरेशन रक्षासूत्र’ के अंतर्गत शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आमाडीही संकुल -आमाडीही, विकास खंड -बड़े राजपुर, जिला- कोंडागांव की छात्राओं द्वारा देश की सीमा पर तैनात जवानों के लिए*
कोंडागांव जिले के अंतिम छोर पर बसे बड़े राजपुर विकासखण्ड के आदिवासी अंचल के विद्यालय शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आमाडीही के छात्र छात्राओं द्वारा देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों के लिए इस प्रकार के अनुकरणीय कार्य की बटालियन के कमांडेंट ने भूरी भूरी प्रशंसा की।*

*राज्य शासन की मंशानुरूप ‘आपरेशन रक्षासूत्र’ के अंतर्गत शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आमाडीही संकुल -आमाडीही, विकास खंड -बड़े राजपुर, जिला- कोंडागांव की छात्राओं द्वारा देश की सीमा पर तैनात जवानों के लिए* *”एक राखी….जवानों के नाम”* *अपने हाथों से तैयार की गई राखी(रक्षासूत्र )आज बाल कैबिनेट के प्रभारी शिक्षक श्री संतोष मानिकपुरी द्वारा सीआरपीएफ कैंप पंचवटी केशकाल जाकर बटालियन के चीफ कमांडेंट श्री राम भगत जी को समर्पित किया गया।*
*कोंडागांव जिले के अंतिम छोर पर बसे बड़े राजपुर विकासखण्ड के आदिवासी अंचल के विद्यालय शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आमाडीही के छात्र छात्राओं द्वारा देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों के लिए इस प्रकार के अनुकरणीय कार्य की बटालियन के कमांडेंट ने भूरी भूरी प्रशंसा की।*