सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश कर रहे भोपाल में ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण
सड़कों की मरम्मत,अतिक्रमण हटाने और सुधार कार्य करने के निर्देश

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे अपने भोपाल प्रवास के दौरान शहर के चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने जगह जगह जाकर सुधार कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को कार्यों में गति लाने तथा इन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्लेटिनम प्लाजा से भ्रमण की शुरुआत करते हुए वे दुर्घटनाओं के कारणों, मृतकों की संख्या और वर्तमान स्थितियों की जानकारी प्राप्त की। यहा उन्होंने अतिक्रमण हटाने और ब्लैक स्पॉट को जल्द से जल्द समाप्त करने के निर्देश भी दिये। इसके पश्चात वे तरुण पुष्कर इंटरसेक्शन पहुंचकर यातायात की सहजता हेतु लेफ्ट टर्न की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 1250 चौराहा क्षेत्र में भी वे निरीक्षण कर सुधार की आवश्यकता वाले बिंदुओं पर अधिकारियों से तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराने को कहा ।कोर्ट चौराहा (पर्यवास इंटरसेक्शन) पर निरीक्षण कर ब्लैक स्पॉट का निराकरण करने के निर्देश दिये ।