*शास. उच्च प्राथमिक शाला आमाडीही मे संपन्न हुआ* पालक शिक्षक मेगा बैठक *”बच्चों के सर्वांगीण विकास पर की गई चर्चा “*
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति आमाडीही के अध्यक्ष श्री सगराम मरकाम, श्री बेदीलाल मरकाम, श्री मोतीलाल नेताम, श्री रमेश मरकाम, लक्ष्मीनाथ मरकाम, गुड्डे मरकाम, प्रकाश, छेदीलाल,सियालाल बिसनाथ,अमीलाल,सुदराम, श्रीमती यशोदा नेताम, जगदंबा मरकाम,सूरजा मरकाम,सगारो मरकाम,सियाबती, दिनेश्वरी नेताम, लीला मंडावी श्रीमती हर्षवीणा रामटेके मैडम के साथ समस्त पालक और शिक्षक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्रीमती फुलेश्वरी नाग भृत्य, संध्या नेताम,व शिवलाल नेताम का विशेष योगदान रहा।

*शास. उच्च प्राथमिक शाला आमाडीही मे संपन्न हुआ*
पालक शिक्षक मेगा बैठक
*”बच्चों के सर्वांगीण विकास पर की गई चर्चा “*
दिनांक 07/08/2025 दिन गुरुवार को शास उच्च प्राथमिक शाला आमाडीही संकुल -आमाडीही में शास.उच्च प्राथ.शाला और शास. पी एम श्री प्राथमिक शाला -आमाडीही के संयुक्त तत्वावधान में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत विश्रामपुरी अ की सरपंच महोदया श्रीमती सुशीला नेताम जी की गरिमामयी आतिथ्य और शाला प्रबंधन समिति के शिक्षाविद् श्री मोतीलाल नेताम की अध्यक्षता के साथ शाला प्रबंधन समिति के दोनों अध्यक्षों, पदाधिकारियों व संकुल समन्वयक आमाडीही श्री त्रिशुलधारी ध्रुव जी की विशेष उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से पालकों को विद्यालय की गतिविधियों, बच्चों के समग्र विकास व उनकी प्रगति और बेहतर विकल्प की जानकारी शिक्षकों द्वारा दी गई।
इस अवसर पर संस्था के प्रधानाध्यापक श्री धनसाय नेताम ने विद्यालय की समस्याओं, छात्र छात्राओं की नियमित उपस्थिति व शासन द्वारा निःशुल्क शासकीय योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच ग्राम पंचायत विश्रामपुरी अ श्रीमती सुशीला नेताम ने पालकों को शासन की योजनाओं एवं गतिविधियों से जुड़कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की बात करते हुए माता-पिता को बच्चों की प्रगति के लिए हमेशा आगे आने की बात कही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकुल समन्वयक आमाडीही श्री त्रिशुलधारी ध्रुव जी ने शिक्षक, पालक और छात्र छात्राओं के बीच विश्वास, संवाद और सहयोग की भावनाओं को बढ़ावा देने हमेशा जागरूक रहने की बात कही।
अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उनके द्वारा पालकों से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु इस प्रकार की बैठक में शत् प्रतिशत उपस्थिति के लिए भी आवश्यक सुझाव दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाला प्रबंधन समिति आमाडीही के शिक्षाविद् श्री मोतीलाल नेताम ने कहा कि -हमें अपने बच्चों की शिक्षा के लिए केवल विद्यालय और शिक्षक तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसमें पालकों की सक्रिय भागीदारी भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष पीएमश्री शालाआमाडीही ने भी विद्यालय की सकारात्मक प्रगति की सराहना करते हुए शिक्षकों के परिश्रम की भूरी- भूरी प्रशंसा कर बच्चों के भविष्य के लिए हरसंभव सहयोग करने आश्वासन दिया।
इस बैठक में बच्चों की शिक्षा, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, गणवेश वितरण, कमजोर छात्र छात्राओं के लिए प्रयास, परीक्षा परिणाम, गृहकार्य के साथ आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के विषय पर भी आवश्यक चर्चा हुई।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री संतोष मानिकपुरी शिक्षक शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही ने भी विद्यालय विकास अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर पालकों का ध्यान आकृष्ट किया। जलपान पश्चात् कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति आमाडीही के अध्यक्ष श्री सगराम मरकाम, श्री बेदीलाल मरकाम, श्री मोतीलाल नेताम, श्री रमेश मरकाम, लक्ष्मीनाथ मरकाम, गुड्डे मरकाम, प्रकाश, छेदीलाल,सियालाल बिसनाथ,अमीलाल,सुदराम, श्रीमती यशोदा नेताम, जगदंबा मरकाम,सूरजा मरकाम,सगारो मरकाम,सियाबती, दिनेश्वरी नेताम, लीला मंडावी श्रीमती हर्षवीणा रामटेके मैडम के साथ समस्त पालक और शिक्षक उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्रीमती फुलेश्वरी नाग भृत्य, संध्या नेताम,व शिवलाल नेताम का विशेष योगदान रहा।