सर्व समाज समन्वय महासभा का जिला प्रबंध करणी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित*

जगदलपुर!जगदलपुर में 31 अगस्त को सर्व समाज समन्वय महासभा के द्वारा टाउन हॉल में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रबंध करणी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें सर्व समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित हुए थे।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कई प्रमुख समाज के नेता उपस्थित थे, जिनमें सर्व आदिवासी समाज के राजाराम तोड़म, हलबा समाज से दशरथ कश्यप, कायस्थ समाज से रमाशंकर श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव, और वीरेंद्र श्रीवास्तव प्रांतीय अध्यक्ष हल्बा समाज से रेखा राना शामिल थे।
सभा का प्रारंभ भगवान रामचंद्र जी और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सर्व समाज समन्वय महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष प्रोफेसर संजीव वशिष्ट ने समाज के उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रबंध करने के सभी पदाधिकारी का शपथ ग्रहण कराया गया और उपस्थित सभी पदाधिकारी को एवं समाज के प्रमुखों को गमछा भेंट कर और प्रमाण पत्र जारी कर सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ प्रांत की उत्कृष्ट नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को प्रांत निर्देशक प्रांत कार्यकारिणी छत्तीसगढ़ का दायित्व देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में तीन प्रस्ताव ध्वनि मत पारित किया गया, जिसमें छुआछूत से दूर सामाजिक लोकतंत्र, एनएमडीसी का मुख्यालय हैदराबाद से जगदलपुर लाने की मांग, और सामान्य नागरिकता संहिता की मांग सरकार को भेजने के लिए सर्वसम्मति से पारित हुआ। अंत में राष्ट्रगान गाकर सभा की समापन की घोषणा की गई।