भोपाल
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भोपाल के समाजसेवियों ने किया भव्य स्वागत

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भोपाल में भव्य स्वागत हुआ। उनके राजधानी भोपाल के राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन पर उनका स्वागत दुबई स्थित छात्र ताबिश अली खान, प्रखर युवा नेता रोनित सिंह और दुबई के समाजसेवी तल्हा आरिफ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर देवेन्द्र योगी भाजपा सह-मीडिया प्रभारी जिला-भोपाल के साथ-साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेतागण और विधायकगण भी मौजूद रहे। मंत्री के सम्मान में हवाई अड्डे पर एक छोटा स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया। केंद्रीय मंत्री चौहान दिल्ली से एक महत्वपूर्ण यात्रा के बाद भोपाल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संक्षिप्त चर्चा भी की।