
*ब्रेकिंग न्यूज*
*रिपोर्ट शिवकुमार*
हमीरपुर:लक्ष्मी बाई चौराहा में बुलेरो ने दो को मारी टक्कर
अनुपुर मोड़ से आए पांच लोग मां चौरादेवी मंदिर में दर्शन करने
दर्शन करने के बाद लक्ष्मी बाई पुलिस चौकी के सामने मारी टक्कर
दोनों की हालत नाजुक है
जिसमें लड़की को कानपुर रेफर कर दिया गया है
पुलिस ने गाड़ी चालक को मौके में ही गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है
हमीरपुर :लक्ष्मी बाई चौराहा का मामला