Uncategorized

रुक्मणी बेसरा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ने का निर्णय लिया*

पखांजूर!श्रीमती रुक्मणी बेसरा की नगर पंचायत पखांजूर के अध्यक्ष हेतु भाजपा से टिकट की प्रबल दावेदारी पेश की गई थी !कुछ उपरांत टिकट काटकर नारायण शाह को भाजपा की टिकट दे दिया गया श्रीमती रुक्मणी बेसरा भाजपा की पुरानी कार्यकर्ता वर्ष 1998 99 में ग्राम पंचायत पखांजूर की रिकार्ड मतों से जीतकर जनपद सदस्य बनी वर्ष 2003-4 में ग्राम पंचायत श्याम नगर घोड़ा गांव पुरुषोत्तम नगर तीनों पंचायत की जनपद सदस्य रही है वर्ष 2009-10 में पखांजूर महिला मोर्चा मंडल की अध्यक्ष रही वर्ष 2003-4 में जिला उपाध्यक्ष भाजपा महिला प्रकोष्ठ रही वर्ष 1998 99 जिला कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा रही और सभापति सहकारिताजनपद पंचायत वर्ष 2003 में जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा में महिला बाल विकास समिति की सभापति थी वर्ष 2014-15 में नगर पंचायत पखांजूर में पार्षद रही 2019-20 में नगर पंचायत पखांजूर में पार्षद रही वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में उन्होंने अध्यक्ष पद हेतु आवेदन दिया था उनसे पार्टी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बंदूक की गोलियों के बीच कोयलीबेड़ा में बैठकों में भाग लेना और भाजपा पार्टी का प्रचार प्रसार करना,विधायक ,सांसद के कोयालीबेडा काफिले पर हमला हुआ तब भी मैं काफिले में शामिल थी और पार्टी हेतु कार्य किया , पानावार में नक्सलियों ने हमला किया और स्कूल में सभी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की सुरक्षा में रात रहना पड़ा था तब भी यह पार्टी हेतु कार्य किया और उन्होंने अपने पति स्वर्गीय बेसरा सर को याद करते हुए कहा कि वह भाजपा से जुड़ी थी और विपक्ष में कांग्रेसका शासन था तब भी पार्टी के सभी आंदोलन में सक्रियता से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती थी पिछले समय भी भूपेश बघेल जी मुख्य मंत्री थे और पार्षद से अध्यक्ष का चुनाव होना था, और परिवार के सभी सदस्य सरकारी नौकरी में थे तब भी श्रीमती रूखमणी बेसरा जी के द्वारा भाजपा उम्मीदवार को ही वोट दिया गया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 1994- 95 से पार्टी में एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में जुड़ी थी,भाजपा संगठन ने उनकी वरिष्ठता और कार्य के आधार पर टिकट भी दिया यह खबर समाचार टीवी चैनल न्यूज़ चैनलों में दिखाया गया लेकिन कुछ ही समय बाद बस्तर संभाग संयोजक श्री विक्रम सिंह उसेंडी ने हस्ताक्षर कर एक सूची जारी की जिसमें रुक्मणी बेसरा के स्थान पर पर नारायण शाह का नाम था पार्टी के जानकारों की नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि बस्तर संभाग से संयोजक विक्रम उसेंडी ने एकतरफा निर्णय लेते हुए, अड़ गए और उन्होंने संगठन के निर्णय को दरकिनार करते हुए श्रीमती रूखमणी बेसरा के टिकट को काट कर नारायण चंद्र शाह को टिकट दिया गया वर्तमान पार्षद श्रीमती रूखमणी बेसरा से इस विषय पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि माननीय विधायक जी से पूछिए इस सवाल का जवाब पूरे परलकोट पखाजुर को मालूम है।

वर्तमान में श्रीमती रुक्मणी बेसरा अध्यक्ष पद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!