युवाशक्ति समाज सेवी संस्था द्वारा प्याऊ घर की स्थापना कीl

चारामा ! नगर के हृदय स्थल बस स्टैंड में युवाशक्ति समाज सेवी संस्था द्वारा प्याऊ घर की स्थापना की गई जिससे राहगीरों को इस भीषण गर्मी से राहत मिल सके व स्वच्छ शीतल पेय जल क्षेत्र व नगरवासी को प्राप्त हो संस्था के अध्यक्ष व वार्ड के पार्षद उत्तम साहू ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी के दिनों में सेवा प्रकल्प के तहत यह कार्य किया जाता है जल है तो कल है इसलिए जल का हम संग्रहण करे व जल का उतना ही उपयोग हो जितना उसकी जरूरत है आने वाला समय जल संकट का होने वाला है इसलिए जल का हम सदुपयोग करे व सबसे यही अपील भी करते है कि हम सब इस भीषण गर्मी में बेजुबान जीवो के लिए भी अपने घर आंगन में जल पात्र अवश्य रखे इस सेवा कार्य में संस्था के संरक्षक धर्मेंद्र साहू वार्ड के मनोज यदु डिकेंद्र सोनकर बल्ला देवांगन विजय साहू सन्नी वाधवानी भैया कृष्णा सोनकर सिन्हा भैया का सहयोग रहा