
बनगड़ के बीहड़ क्षेत्र में लगी आग, ग्रामीणों ने पाया काबू
भिण्ड। मछंड चौकी अंतर्गत ग्राम बनगड़ के बीहड़ क्षेत्र में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। जैसे ही आग की लपटें उठीं, ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में चारों तरफ किसानों की खड़ी फसलें थीं, जिनमें से कुछ फसलें पहले ही काटकर रखी जा चुकी थीं।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही ग्रामीण और किसान आग पर काबू पाने में जुट गए। कड़ी मेहनत और सूझबूझ से आग को फैलने से पहले ही रोक लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।
स्थानीय किसानों ने बताया कि यदि आग कुछ और देर में बुझती तो भारी नुकसान हो सकता था। प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही