कोंडागांव
विश्रामपुरी मेला के पावन अवसर पर ग्राम -पेंड्रावन में छत्तीसगढ़ि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन
मेला के पावन अवसर पर ग्राम पेंड्रावन में छत्तीसगढ़ की जाने माने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो

विश्रामपुरी मेला के पावन अवसर पर
ग्राम -पेंड्रावन में छत्तीसगढ़ि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन दिनांक – 9/04/2025 दिन बुधवार को आप सभी ग्राम वासियों के मनोरंजन के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्रामपुरी में वार्षिक मेला आयोजन हो रहा है जिसमें 14 ग्राम के समस्त देवी देवता होंगे एवं संपूर्ण ग्राम से छत्तीसगढ़ से देखने के लिए लोग पधारेंगे, जहां मेला में मीना बाजार, जुला खेल तमाशा होंगे, मेला के पावन अवसर पर ग्राम पेंड्रावन में छत्तीसगढ़ की जाने माने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो
दुष्यन्त हरमुख कृत
रंग झरोखा
छत्तीसगढ़ि सांस्कृतिक कार्यक्रम(राजनांदगाव )
*आयोजक -ग्राम पंचायत पेंड्रावन एवं* *समस्त ग्रामवासी*