कोंडागांव
हादसों के गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में नहीं थम रही सड़क दुर्घटनाएं,
कोंडागांव निवासी कार चालक रौशन कोटड़िया की मौके पर हुई मौत,
*BIG BREAKING NEWS*
* :: कोंडागांव*
हादसों के गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में नहीं थम रही सड़क दुर्घटनाएं,
लंजोड़ा के समीप बेकाबू हाइवा ने रोंग साइड जाकर कार को रौंदा,
कोंडागांव निवासी कार चालक रौशन कोटड़िया की मौके पर हुई मौत,
गम्भीर रूप से घायल शेषमल सुराना को उपचार हेतु पहुंचाया गया जिला अस्पताल,
दुर्घटना होते ही हाइवा का चालक मौके से हुआ फरार,
सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुटी कोंडागांव पुलिस….