Uncategorized

मॉर्निंग स्टार इंग्लिश स्कूल श्री राम नगर का वार्षिक परिणाम घोषित*

 

कांकेर- मॉर्निंग स्टार इंग्लिश स्कूल श्री राम नगर में सत्र 2024 25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें विद्यालय के निर्देशक मनोज राजपूत एवं प्राचार्य नगीना खान के द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को मेडल पहनकर सम्मानित किया। एवं विद्यालय की समस्त बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। कक्षा नर्सरी – में प्रथम स्थान गीताशंसेन 99.66 % द्वितीय स्थान समीरा खातून 99% तृतीय स्थान गार्विक सेन 96.9% , तृतीय स्थान पंक्ति मरकाम 96.75% कक्षा kg1 – में प्रथम स्थान प्रतीक धनकर 99.88% , द्वितीय स्थान कथित गुरुपंचायन 99.58% , तृतीय स्थान उर्वी गोटा 99% कक्षा kg2 – में प्रथम स्थान दर्शित कवाची 99.91 , द्वितीय स्थान अवनी साहू 99.75% तृतीय स्थान प्रिंसी नेताम 99% , कक्षा 1- में प्रथम स्थान भाव्या साहू 99.87% , द्वितीय स्थान मोहम्मद रजा 99.12% , तृतीय स्थान डॉली साहू 97.3% , कक्षा 2 में प्रथम स्थान भूपेश कुमार पटेल 98.87% , द्वितीय स्थान सूर्यांशु तेता 93.5% , तृतीय स्थान रूद्र सिंह राजपूत 92.5% , कक्षा 3 में प्रथम स्थान गरिमा नेताम 99.5% , द्वितीय स्थान निहारिका यादव 99.3% , तृतीय स्थान टेलिसा ठाकुर 98.75% , तृतीय स्थान निधि गोटा 98.62% , कक्षा 4 मे प्रथम स्थान फरहाना फातिमा 98.5% , द्वितीय स्थान रीना नेताम 98.25% , तृतीय स्थान गौहर अली बेग 98.12% कक्षा 5 में प्रथम स्थान आर्यन विश्वकर्मा 99.6% , द्वितीयस्थान मीठी मरकाम 92% , तृतीय स्थान सलमा बानो 90.12% , कक्षा 6 में प्रथम स्थान राम सिंहराजपूत 93.5% , द्वितीय स्थान 66.33% , तृतीय स्थान पूनम साहू 65.66% कक्षा 7 में प्रथम स्थान मिथलेश 95.66% , द्वितीय स्थान जीशान खान 89.08% , तृतीय स्थान अरमान अहमद 67% । विद्यालय के समस्त शिक्षक गढ़ लीना राजपूत , संभवी अत्री, राम की पटेल, हिमेश्वरीधनकर, अनीता , शबाना, मंजूलता, प्रियंका सिंह, सादिया अंजुम , झरना जैन, उपस्थितथे। अभिभावक गण को प्राचार्य नगीना खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!