Uncategorized

परीक्षा परिणाम की घोषणा एवम स्मार्ट टी वी प्रदाय कार्यक्रम*

तुमनचंद साहू एवम विद्यालय परिवार के सौजन्य से स्मार्ट टी वी विद्यालय को समर्पित,एवम सहकारिता के तहत सामुदायिक सहभागिता द्वारा पालको ने बच्चों के लिए 29000 राशि की घोषणा)

 

धमतरी!प्राथमिक शाला खरतुली विकासखण्ड जिला धमतरी में परीक्षा परिणाम की घोषणा एवम स्मार्ट टी वी प्रदाय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुमनचंद साहू समाजसेवी भैसमुंडी मगरलोड,अध्यक्षता उमेश्वर नेताम सरपंच ग्राम पंचायत खरतुली विशिष्ठ अतिथि भारत राम साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ,सुरेश सिन्हा उपसरपंच ग्रामपंचायत खरतुली,तामस राम सिन्हा उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ,आकाश गिरी गोस्वामी ब्यख्याता खरतुली के आतिथ्य में मां सरस्वती के छाया चित्र में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात प्रेरणा गीत,छत्तीसगड़ी नृत्य बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया।प्रधानपाठक दीनबन्धु सिन्हा द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा किया गया ।कक्षा में प्रथम ,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को उनके स्वेक्षा अनुसार अतिथियों द्वारा पुरष्कार प्रदान किया गया,सत्र 2024 -25 में 222 दिन स्कूल में 222 स्कूल आने वाले बच्चों एवम कक्षाशः अधिकतम विद्यालय आने वाले बच्चों को प्रोत्साहन के लिए पुरष्कृत किया गया। तुमनचंद साहू एवम विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से स्मार्ट टी वी विद्यालय को समर्पित किया गया।मुख्यातिथि तुमनचंद साहू के प्ररेणाप्रद उद्बोधन में पालको को सामुदायिक सहकारिता का महत्व एवम आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए पालको को आव्हान किया जिससे पालको द्वारा 29000 हजार रुपये विद्यालय के बच्चों के लिए राशि प्राप्त हुआ जिससे बच्चों की शैक्षणिक गतिविधि को बल मिलेगा। विद्यालय में चल रहे गतिविधियां एवम नवाचार को अतिथियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा किया गया।कार्यक्रम का संचालन रश्मि साहू कक्षा चौथी के द्वारा किया गया।आभार प्रधानपाठक दीनबन्धु सिन्हा ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका राजेश्वरी ठाकुर,तारकेश्वरी सोनबेर,कल्याणी ठाकुर,कंचन धुरन्धर,रसोइया ओमेश्वरी मेश्राम,लता यादव,तुलसी उइके का योगदान रहा।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालकगण शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण,बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!