वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 फरसगांव सरस्वती शिशु मंदिर फरसगांव का स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित*

कोंडागांव!वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 फरसगांव सरस्वती शिशु मंदिर फरसगांव का स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसका परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल 2025 को सुबह 9:30 बजे कक्षा अरुण से कक्षा सप्तम तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री उग्रेश चंद्र मरकाम जी (समिति के मा.कोषाध्यक्ष ),विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्योमलाल सोरी जी (माननीय पालक )एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री बसंत कुमार कौशिक जी के द्वारा मां सरस्वती ,ऊं,भारत माता की छायाचित्र पर द्वीप प्रज्जवलित कर घोषित किया गया ।कक्षा अरुण में प्रथम स्थान पर रोनित विश्वास द्वितीय स्थान अमृता सरकार और तृतीय स्थान पर दीक्षा मरकाम ,कक्षा उदय से प्रथम स्थान काव्यांशी सोरी द्वितीय स्थान रिहान पांडे और दीपिका ध्रुव तृतीय स्थान पर कोमल मरकाम और नव्या मरकाम, कक्षा प्रथम से त्रिषा नेताम प्रथम स्थान ,द्वितीय स्थान पर चिराग कुमार गौर,और तृतीय स्थान पर चित्रांश हिड़को ,कक्षा द्वितीय से प्रथम स्थान पर कुमारी आस सिदार और कीर्ति मरकाम प्रथम स्थान ,द्वितीय स्थान पर प्रीति जैन और तृतीय स्थान पर भोमिरा पांडे ,कक्षा तृतीय से कुष्मांडा पोटाई प्रथम स्थान ,दीक्षा मरकाम द्वितीय स्थान ,सुशांत सिंह नेताम तृतीय स्थान ,कक्षा चतुर्थ से खुशबू पांडे प्रथम स्थान ,हिमांशु मंडावी द्वितीय स्थान ,आयुषी सिंह तृतीय स्थान ,कक्षा षष्ठ से रुद्राणी पोटाई प्रथम स्थान ,खुशबू यादव द्वितीय स्थान ,सिद्धार्थ यादव तृतीय स्थान ,कक्षा सप्तम से नेहा दीवान प्रथम स्थान ,रुद्र प्रताप हिड़को ,द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर शिखर बघेल रहे। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा परीक्षा परिणाम की घोषणा परीक्षा प्रमुख सुश्री रेणुका ठाकुर के द्वारा घोषित किया गया ।कक्षा अरुण से कक्षा सप्तम तक के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर कुल 40 अविभावक ,बंधु/भगिनी उपस्थित रहे ।विद्यालय के प्राचार्य श्री बसंत कुमार कौशिक के अनुसार नया शैक्षणिक सत्र 17 जून 2025 से प्रारंभ हुआ होगा ।इस अवसर पर विद्यालय सभी आचार्य, बन्धु/ भगिनी उपस्थित रहे।