ग्वालियर: आपात स्थिति के लिए प्रत्येक पेट्रोल पंप पर डीजल-पेट्रोल रिजर्व रखने के निर्देश, सायरन लगाने पर भी जोर
ग्वालियर। संभावित आपात परिस्थितियों के मद्देनज़र जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा एवं आवश्यक ईंधन भंडारण सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक ली।

ग्वालियर: आपात स्थिति के लिए प्रत्येक पेट्रोल पंप पर डीजल-पेट्रोल रिजर्व रखने के निर्देश, सायरन लगाने पर भी जोर
ग्वालियर। संभावित आपात परिस्थितियों के मद्देनज़र जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा एवं आवश्यक ईंधन भंडारण सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक ली। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक पेट्रोल पंप पर कम से कम 2000 लीटर डीजल एवं 1000 लीटर पेट्रोल का भंडारण अनिवार्य रूप से किया जाए।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक है कि जिले में ईंधन आपूर्ति बाधित न हो। इसके लिए प्रत्येक पंप पर रिजर्व स्टॉक बनाए रखा जाए। साथ ही सभी पंपों के अग्निशमन तंत्र की जाँच कर ली जाए एवं यदि कोई कमी पाई जाए तो उसे तत्काल दूर किया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने पेट्रोल पंपों पर सायरन लगाए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि सायरन के माध्यम से सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों को सतर्क किया जा सकेगा। यदि किसी पंप पर सायरन की सुविधा उपलब्ध न हो, तो वैकल्पिक रूप से ब्लूटूथ युक्त लाउडस्पीकर के माध्यम से अलर्ट साउंड बजाया जा सकता है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री टी. एन. सिंह, जिले के समस्त पेट्रोल पंप संचालक एवं पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर के निर्देशों पर सभी संचालकों ने सहमति जताई और आश्वस्त किया कि देशहित में प्रत्येक पेट्रोल पंप पर आवश्यक मात्रा में ईंधन का भंडारण किया जाएगा एवं सायरन की व्यवस्था भी शीघ्र की जाएगी।
(प्रताप न्यूज़ ब्यूरो, ग्वालियर)