
के.एस. पब्लिक स्कूल, गोरमी ने मेधावी छात्रों को दी शुभकामनाएं, परीक्षा परिणामों में शानदार सफलता पर जताया गर्व
भिंड, गोरमी।
मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को के.एस. पब्लिक स्कूल, गोरमी परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि छात्रों ने अपनी मेहनत, लगन और संकल्प से विद्यालय, माता-पिता और पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
विद्यालय परिवार ने इस सफलता को छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक सशक्त कदम बताया और ईश्वर से प्रार्थना की कि विद्यार्थी इसी प्रकार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहें।
विद्यालय पता:
कचनाव कलॉ चौराहा के पास, कचनाव खुर्द रोड, तहसील गोरमी, जिला भिंड (म.प्र.)
प्रवेश हेतु संपर्क:
व्यवस्थापक: श्री कल्याण यादव
मोबाइल: +91 84352 23292
“के.एस. पब्लिक स्कूल — शिक्षा, संस्कार और सफलता की दिशा में एक विश्वासपूर्ण नाम”