ग्राम पंचयात बड़े कनेरा मे हुआ समाधान शिविर, एक ही मंच में सभी समस्याओं का समाधान
59 हितग्राहियों को मिला लाभ

ग्राम पंचयात बड़े कनेरा मे हुआ समाधान शिविर, एक ही मंच में सभी समस्याओं का समाधान
59 हितग्राहियों को मिला लाभ
कोण्डागांव, 14 मई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ सुशासन तिहार ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं, जो अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय तक नहीं पहुँच पाते थे। अब प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और विभागीय अमला स्वयं गाँवों में पहुँचकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और मौके पर ही उनका समाधान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय का यह कदम छत्तीसगढ़ में सुशासन की दिशा में एक नई पहल है, जो मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के जनसेवा पर आधारित दृष्टिकोण को धरातल पर उतारने का सशक्त माध्यम बनती जा रही है। यह कार्यक्रम न केवल प्रशासनिक प्रणाली को गाँव-गाँव तक सक्रिय रूप से पहुँचाने का कार्य कर रहा है, बल्कि आम जनता को सीधे तौर पर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में भी अहम भूमिका निभा रहा है।
कोंडागांव विकासखंड के ग्राम बड़े कनेरा में बुधवार को सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। जहाँ 11 पंचायतों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को प्रशासन को अवगत कराये। शिविर में कई आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया और साथ ही 59 हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के तहत सामग्री वितरित की गई। शिविर में अधिकारी अपने अपने विभाग से जुडी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इन योजनाओं का लाभ कैसे लिया जा सकता है इसका विस्तृत जानकारी साझा किये।
06 हितग्राहियों का मिला आयुष्मान कार्ड, मुफ्त इलाज की मिलेगी सुविधा
समाधान शिविर में बड़े कनेरा के ग्राम दीनबंधु कश्यप, श्री सुनील कौशिक, झुमुकलाल कोर्राम, रिया बाई, जानकी नेताम और राजेंद्र यादव को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड प्रदाय किया गया। आयुष्मान कार्ड मिलने पर हितग्राहियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उन्हें इलाज के आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान कार्ड के तहत गरीब परिवारों को इलाज़ के लिए 05 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा सरकार द्वारा दी जाती है।
इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत 20 किसानों को सब्जी बीज मिनीकिट, कृषि विभाग द्वारा 10 किसानों को धान बीज, खाद्य विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को राशन कार्ड, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 जन्म प्रमाण पत्र, राजस्व विभाग द्वारा 07 किसानों को किसान किताब वितरित किया गया।