कलेक्टर ने जिले के दूरस्थ गांव भोंगापाल में स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
इसके पश्चात उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बड़े डोंगर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं से रूबरू हुए और सभी स्वास्थ्य कर्मियों को साफ-सफाई के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिले के दूरस्थ गांव भोंगापाल में स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
फरसगांव -16 मई को कोंडागांव कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के साथ शुक्रवार को फरसगांव विकासखण्ड के बड़े डोंगर क्षेत्र का दौरा कर ग्राम पंचायत भोंगापाल में स्वास्थ्य केन्द्र और हाई स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर भोंगापाल का निरीक्षण करते हुए स्टॉफ की उपब्धता एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने सभी स्टॉफ से स्वास्थ्य गतिविधियों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं की नियमित निगरानी के साथ सभी आवश्यक जांच सुनिश्चित कराएं। सुरक्षित मातृत्व और स्वस्थ शिशु का जन्म के लिए यह बहुत ही जरूरी है। उन्होंने हाई रिस्क वाले महिलाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में स्टॉफ के लिए आवासीय सुविधा हेतु भवन बनाने के लिए निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए। उन्होंने भोंगापाल के हाई स्कूल भवन का भी निरीक्षण किया, जहां ग्रामीणों ने छत से पानी टपकने सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इसके पश्चात उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बड़े डोंगर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं से रूबरू हुए और सभी स्वास्थ्य कर्मियों को साफ-सफाई के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।