Uncategorized

सुकमा नगर पालिका के वार्ड 07, 08, 09 में नाला सफाई अभियान सफल – पार्षद दीपक नेताम की पहल रंग लाई

वर्षों पुरानी समस्या का समाधान

 

सुकमा, 27 मई 20
सुकमा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 07, 08 और 09 के नागरिकों को आज बड़ी राहत मिली जब वर्षों से जलनिकासी में बाधा बने पुराने नाले से एक विशाल लकड़ी को सफलतापूर्वक हटा लिया गया। यह कार्य निर्दलीय पार्षद दीपक नेताम के निरंतर प्रयास, जनप्रतिनिधियों के सहयोग और प्रशासन की सक्रियता से संभव हो सका।

यह समस्या 7 मार्च 2024 से चली आ रही थी, जब बारिश के मौसम में पुराने नाले में एक बड़ा पेड़ आकर फंस गया था। इस अवरोध के कारण पूरे क्षेत्र में बारिश के समय जलभराव, गंदगी और बदबू जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। वार्डवासियों ने इसे निकालने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली।

इस विषय को लेकर पार्षद दीपक नेताम लगातार सक्रिय रहे। उन्होंने नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व, वर्तमान अध्यक्ष और संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा और समस्या को प्राथमिकता देने की मांग की। इस दौरान कई बार जनप्रतिनिधियों और नागरिकों द्वारा आवेदन दिए गए, बैठकें हुईं और स्थिति का जायजा भी लिया गया।

दीपक नेताम ने अपने प्रयासों के माध्यम से अधिकारियों पर सकारात्मक दबाव बनाए रखा और समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका प्रशासन को कार्रवाई के लिए बाध्य किया। अंततः आज नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने अभियान चलाकर नाले में फंसी लकड़ी को सफलतापूर्वक निकाल लिया।

समस्या के समाधान के बाद वार्डवासियों के चेहरों पर स्पष्ट रूप से राहत और संतोष देखा गया। नागरिकों ने कहा कि यह कार्रवाई न सिर्फ वर्षों से लंबित समस्या का अंत है, बल्कि आगामी बरसात में जनजीवन को सुगम बनाने की दिशा में बड़ा कदम भी है।

दीपक नेताम ने इस अभियान की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं अपने आस–पास के सम्माननीय नागरिकों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे बार-बार मेरे कर्तव्यों का स्मरण कराया। यह जनसहयोग और जनप्रतिनिधित्व का उत्तम उदाहरण है।”

स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका परिषद, सफाई कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल की सराहना की और इसे सामूहिक प्रयासों की सफलता बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!