कोंडागांव
आज दिनांक 1 जून 2025 को सुबह 8:00 बजे *फिट इंडिया* कार्यक्रम के तहत डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल होनावंडी विश्रामपुरी में साइकिल रैली का आयोजन
भारत शासन की महती योजना फिट इंडिया कार्यक्रम को बहुत उत्साह के साथ डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल होनावंडी संपन्न कराया गया।

आज दिनांक 1 जून 2025 को सुबह 8:00 बजे *फिट इंडिया* कार्यक्रम के तहत डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल होनावंडी विश्रामपुरी में साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की लगभग 30 बच्चों ने साइकिल चलाकर आज के कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत होनावंडी के पंचायत प्रतिनिधि श्रीमान मनबोध नेताम जी के आतिथ्य में संपन्न कराया गया जिसमें संस्था के शिक्षक गण एवं पालकगण उपस्थित रहकर सभी बच्चों को सायकल रैली के लिए प्रोत्साहित किए और स्वस्थ भारत के लिए साइकिल चलाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। भारत शासन की महती योजना फिट इंडिया कार्यक्रम को बहुत उत्साह के साथ डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल होनावंडी संपन्न कराया गया।