Uncategorized
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिसीद में शाला प्रवेश उत्सव*

आज दिनांक १६ जून २०२५ को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिसीद में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पिसीद के सरपंच श्री कार्तिक बंजारे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री प्रेमलाल पटेल शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष ने अध्यक्षता की।
*कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि*
इस अवसर पर श्री दशरथ सेन, श्री फणींद्र निर्मलकर, श्री कृष्ण शंकर पटेल एवं पंच श्री पुना राम यादव उपस्थित रहे। सरपंच, प्राचार्य एवं अध्यक्ष महोदय ने अपने मार्गदर्शन में छात्रों को प्रेरित किया।
*नव प्रवेशी छात्रों को पुस्तक और गणवेश वितरण*
नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को पुस्तक और गणवेश वितरित किए गए। इसके अलावा, छात्रों को खीर पूरी भी वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री भरत पटेल द्वारा किया गया।