Uncategorized
कांकेर में फिर जवानों का हुआ नक्सलियों से आमना सामना , अब तक एक महिला सहित दो नक्सली ढेर।हथियार भी बरामद।*

कांकेर जिले के कोइली बेड़ा विकाश खंड के छोटेबेटिया में एक बार फिर नक्सलियों के साथ जवानों का मुठभेड़ हुआ। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ अभी भी जारी है ,अभी तक जवानों ने एक महिला नक्सली सहित दो नक्सलियों को मार गिराया है और सर्चिंग के दौरान हथियार भी बरामत हुआ है।
जानकारी अनुसार छोटेबेटियां के पास मेडकी नदी अमापारा के जंगलों में जवानों को नक्सल गतिविधि की खबर मिली थी,और जब जवान सर्चिंग पर निकले तो नक्सलियों ने उन पर फायरिंग कर दी ।जवाबी फायरिंग में नक्सलियों को दो बड़े लीडरों का नुकसान हुआ है।