वनवासी विकास समिति को डॉ. जयमती ने 1 लाख का चेक सौंपा*

कोंडागांव , 22 जून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोंडागांव की डॉ. जयमती कश्यप को भोपाल में राष्ट्रीय अहिल्यादेवी होलकर सम्मान 2024 से सम्मानित किया था, और उन्हें इस सम्मान के साथ 5 लाख की राशि प्रदान की थी। यह सम्मान उन्हें महिला और बाल विकास के साथ-साथ लोक कलाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला था । 22 जून को माता कस्तूरबा बालिका छात्रावास में संभाग स्तरीय महिला कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के आयोजित कार्यक्रम में जयमती ने इसमें से 1 लाख की राशि का वनवासी विकास समिति को चेक सौंपाकर दान कर दिया है। विदित हाे कि डॉ. जयमती कश्यप महिला एवं बाल विकास विभाग कोंडागांव में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है।
वनवासी विकास समिति के प्रांतीय संगठन मंत्री रामनाथ कश्यप की उपस्थिति में संभाग स्तरीय महिला कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें बस्तर संभाग से बड़ी संख्या में महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल हुईं । रामनाथ कश्यप ने बताया कि वनवासी विकास समिति आदिवासियों के विकास के लिए काम कर रही है। वनवासी विकास समिति महिला उत्थान, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय है