भोपाल

सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं कार्यक्रम के अंतर्गत तत्परता से कार्यवाही करें

मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पर दिया जाए विशेष ध्यान संभागायुक्त ने दिए निर्देश

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
संभागायुक्त संजीव सिंह ने निर्देश दिए हैं कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस संबंध में न केवल नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार, पोषण गतिविधियां संचालित की जाएं अपितु संबंधितों को जागरूक भी किया जाए। स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग इस संबंध में आपसी समन्वय से कार्य करें।संभागायुक्त सभाकक्ष में शुक्रवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के संबंध में भारत सरकार एवं म.प्र.सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, कंगारू मदर केयर, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण, दस्तक अभियान, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम आदि के अंतर्गत तत्परता से कार्यवाही करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लक्ष्य दंपत्ति की काउंसलिंग, गर्भवती महिलाओं में उच्च जोखिम की पहचान और उन्हें रैड बैण्ड प्रदान करना, स्त्री विशेषज्ञ द्वारा जांच, संस्थागत प्रसव, कैल्शियम आयरन गोलियों का प्रदाय, बच्चे के जन्म के पश्चात आशा कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट, आदि गतिविधियां की जाएं। दस्तक अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जाए। गर्भवती महिलाओं के रेफरल हेतु 108 एम्बुलेंस सेवा का सुदृढ़ीकरण किया जाए एवं शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जाए। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 10 से 19 वर्ष आयु के किशोरों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया जाए। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत एनीमिया की जांच, आयरन की गोली एवं सीरप का वितरण, एलबेंडाजोल की वार्षिक खुराक, फोर्टीफाइड आहार आदि गतिविधियां की जाएं। समुदाय स्तर पर आशा, एएनएम कार्यकर्ता, सीएचओ, सुपर वाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, परिवारजनों की काउंसलिंग करें तथा उन्हें जागरूक करें। समाधान ऑनलाइन में 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान संभाग के सभी जिलों में शासकीय विद्यालयों में पुस्तक वितरण एवं नए सत्र में प्रवेश की दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। कृषि विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री प्राकृतिक खेती अभियान में भोपाल जिले को किसानों के पंजीयन एवं अन्य तैयारियों के निर्देश दिए गए। शासन के निर्देशानुसार सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रारंभ करने के संभागायुक्त ने निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!