शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही संकुल आमाडीही में मनाया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम”*_ *”एक पेड़ -मां के नाम”*
इस अवसर पर सरपंच सम्माननीया श्रीमती सुशीला नेताम, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती जयमो मरकाम, श्री मोतीलाल नेताम, श्री राजेश नेताम अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति,सहायक सचिव रूद्र ध्रुव, प्रधानाध्यापक धनसाय नेताम, शिक्षक श्रीमती रामटेके मैडम, संतोष मानिकपुरी, फुलेश्वरी नाग, राजेश नेताम भृत्य संध्या नेताम व ईको क्लब और बाल कैबिनेट के साथ सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

*”शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही संकुल आमाडीही में मनाया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम”*_
*”एक पेड़ -मां के नाम”*
दिनांक 07. 07. 2025को शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही संकुल -आमाडीही में ग्राम पंचायत विश्रामपुरी अ की सरपंच सम्माननीया श्रीमती सुशीला नेताम जी के मुख्य आतिथ्य में शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में शिक्षकों के मार्गदर्शन में ईको क्लब और बाल कैबिनेट के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में फलदार पौधे लगाएं गये।
इस अवसर पर सरपंच सम्माननीया श्रीमती सुशीला नेताम जी ने भी अपने करकमलों से आंवले का पेड़ लगाकर लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधों की देखभाल व संरक्षण -संवर्धन करने की प्रेरणा दी।
आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में एक पेड़ -मां के नाम वृक्षारोपण कार्य किया गया।
जहां विद्यालय परिसर में ईको क्लब और बाल कैबिनेट के छात्र-छात्राओं द्वारा आम, काजू कटहल, अमरूद, आंवला,व नींबू के पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर सरपंच सम्माननीया श्रीमती सुशीला नेताम, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती जयमो मरकाम, श्री मोतीलाल नेताम, श्री राजेश नेताम अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति,सहायक सचिव रूद्र ध्रुव, प्रधानाध्यापक धनसाय नेताम, शिक्षक श्रीमती रामटेके मैडम, संतोष मानिकपुरी, फुलेश्वरी नाग, राजेश नेताम भृत्य संध्या नेताम व ईको क्लब और बाल कैबिनेट के साथ सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।