शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही संकुल -आमाडीही में मनाया गया *”शाला प्रवेश उत्सव”* *शिक्षकों द्वारा माता-पिता से वंचित नवप्रवेशी छात्रा कु.दुर्गा की पढ़ाई के लिए किया गया सहयोग*
शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही संकुल -आमाडीही में छत्तीसगढ़ शासन के दिशानिर्देशानुसार शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही संकुल -आमाडीही में मनाया गया
*”शाला प्रवेश उत्सव”*
*शिक्षकों द्वारा माता-पिता से वंचित नवप्रवेशी छात्रा कु.दुर्गा की पढ़ाई के लिए किया गया सहयोग*
शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही संकुल -आमाडीही में छत्तीसगढ़ शासन के दिशानिर्देशानुसार शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोतीलाल नेताम अध्यक्ष ग्राम विकास समिति आमाडीही थे।
अध्यक्षता श्री राजेश नेताम अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति आमाडीही ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संकुल समन्वयक आमाडीही श्री त्रिशुल धारी ध्रुव व संकुल समन्वयक विश्रामपुरी श्री मनोज कुमार साहू सर थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत् पश्चात् नवप्रवेशी छात्र छात्र-छात्राओं को शासन की योजना अंतर्गत नि: शुल्क गणवेश व पाठ्य-पुस्तक वितरण कर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर तिलक लगाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
इसके अलावा माता-पिता से वंचित छात्रा कु.दुर्गा नेताम को विशेष रूप से शिक्षक साथियों के सहयोग से कापी, पेन, जूते व मोजे दीं गई।
स्वागत भाषण शिक्षिका श्रीमती हर्षवीणा रामटेके ने दीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री मोतीलाल नेताम ने अपने उद्बोधन में सभी नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के साथ सभी छात्र-छात्राओं को को नये शिक्षा सत्र 2025-26की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य और मंगलमय जीवन की कामना की।
अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने माध्यमिक शाला आमाडीही के विकास के लिए हर समय सहयोग करने के लिए शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों व पालकों से निवेदन किया।
उनके द्वारा इस वर्ष 2025-26 में कक्षा आठवीं के छात्र छात्र-छात्राओं द्वारा प्रयास परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर 10,000/ आर्थिक सहयोग राशि की भी घोषणा की गई,जो कि छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के लिए चुनौती के साथ प्रेरणा देने वाला सराहनीय पहल है।
उन्होंने शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे अभिनव पहल की भी सराहना की।
विशेष अतिथि के रूप में संकुल समन्वयक विश्रामपुरी श्री मनोज कुमार साहू जी ने भी विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में आयोजित होने वाले विभिन्न नवाचारों के लिए बधाई देते हुए पालकों से अपने बच्चों को शत् प्रतिशत प्रवेश दिलाने हेतु निवेदन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकुल समन्वयक आमाडीही श्री त्रिशुल धारी ध्रुव जी ने कहा कि विगत दो तीन वर्षों से माध्यमिक शाला आमाडीही का शिक्षा के साथ ब्लाक स्तरीय खेलकूद व बौद्धिक के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान रहा है। यहीं कारण है कि विगत वर्ष एक छात्रा का प्रयास परीक्षा में भी चयन हुआ है। इसके लिए उन्होंने शिक्षकों की समर्णपता की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए, और भी नवाचारों के माध्यम से विद्यालय के साथ संकुल व ब्लाक का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम को श्री राजेश नेताम अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति आमाडीही ने भी सम्बोधित किया।
स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
*संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष मानिकपुरी ने किया तथा आभार प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री धनसाय नेताम जी ने किया।*
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री संग्राम मरकाम,गुड्डे मरकाम, श्रीमती जयमो मरकाम, बासीलाल ,देवनाथ, जगदंबा मरकाम वार्डपंच, उमेश मरकाम मोहन नेताम,मंगल मरकाम गैंदलाल के साथ समस्त पालक, शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।