भारतीय जनता पार्टी जिला सुकमा छत्तीसगढ़ आज दिनांक 14/07/2025 को ग्राम पंचायत उरमापाल में भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित अतितिगण….
सांसद महेश कश्यप ने 46 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने छिंदगढ़ ब्लॉक के ग्राम उरमापाल में 19.99 लाख की सीसी सड़क व पुलिया, और गुम्मा हाईस्कूल में 26.14 लाख की बाउंड्रीवॉल का लोकार्पण किया।
सांसद ने कहा – जनजातीय वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार प्रतिबद्ध, पीएम मोदी की गारंटी और सीएम साय का सुशासन गांव-गांव तक पहुंच रहा है।
जनकल्याण की योजनाएं जैसे उज्ज्वला, किसान सम्मान निधि, महतारी वंदन योजना का ज़िक्र, शिविरों से ग्रामीणों को मिल रहा लाभ।
कार्यक्रम में महिला आयोग सदस्य दीपिका सोरी, सासंद प्रतिनिधि अरुण सिंह भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे, हुंगा राम मरकाम (जिला पंचायत सदस्य), सोयम मुक्का (प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य), श्रीमति पार्वती प्रधानी (जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा), सिरंजीव मंडावी (मण्डल अध्यक्ष) देवा राम मरकाम (सरपंच) आयता मंडावी (मण्डल अध्यक्ष तोंगपाल) जगदीश मुचाकी (भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष), पूर्व मंडल अध्यक्ष अमर पोयम, हुंगा राम मंडावी (उप सरपंच), बलीराम नेगी (मंडल महामंत्री), डॉ. जितेंद्र बघेल(मंडल महामंत्री), मनमोहन बृज (कोया समाज जिला अध्यक्ष), गुड्डी राम कुहरामी (पटेल), मुकेश मरकाम (पेरमा), हुर्रा मरकाम (पुजारी), बुधराम बारसे (ग्राम प्रमुख) मुकेश कुहरमी, हिड़मा बारसे, एवं जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद।
*सांसद ने छिंदगढ़ में यूको बैंक के नए भवन का भी किया शुभारंभ।*