आज मांझीनगढ़ पर्यटन स्थल खलारी विश्रामपुरी में गोद लिए समिति के सदस्यों द्वारा पर्यटन के आसपास के स्थलों पर साफ-सफाई की गई
स्वच्छता पखवाड़े में सभी आमजनों को अपने आसपास सफाई रखने एवं पर्यटन के विकास हेतु पर्यटक स्थल को पवित्र एवं मनोरम रखने में अपना अहम योगदान देने की अपील की गयी।

आज मांझीनगढ़ पर्यटन स्थल खलारी विश्रामपुरी में गोद लिए समिति के सदस्यों द्वारा पर्यटन के आसपास के स्थलों पर साफ-सफाई की गई। पर्यटन पदाधिकारी सहित स्थानीय लोगों ने भी योगदान दिया। इस जागरूकता अभियान के माध्यम से ग्रामीण काफी उत्साहित हुए और उन्होंने श्रमदान किया। साथ ही स्वच्छता के संबंध में लोगों को जागरूक करने एवं साफ सफाई करते रहने की बात कही इसके लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने और प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के संबंध में लोगों को बताया गया। पर्यटन स्थल के जगह से प्लास्टिक ,शीशी बॉटल एवं अन्य कचड़े की साफ-सफाई कर क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया गया। इस स्वच्छता पखवाड़े में सभी आमजनों को अपने आसपास सफाई रखने एवं पर्यटन के विकास हेतु पर्यटक स्थल को पवित्र एवं मनोरम रखने में अपना अहम योगदान देने की अपील की गयी।