कोंडागांव

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री अशोक साहू जी को संकुल -आमाडीही की ओर से दी गई बिदाई।*

कार्यक्रम में संकुल आमाडीही से पदोन्नत होकर अन्यत्र विद्यालय में गए प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया"*

*सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री अशोक साहू जी को संकुल -आमाडीही की ओर से दी गई बिदाई।*
*”कार्यक्रम में संकुल आमाडीही से पदोन्नत होकर अन्यत्र विद्यालय में गए प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया”*

शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही के प्रधानाध्यापक श्री अशोक साहू जी के सेवा निवृत्त होने पर संकुल केन्द्र -आमाडीही में संकुल स्तरीय बिदाई समारोह सह अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक श्री अशोक साहू जी के साथ अन्यत्र विद्यालय में स्थानांतरित संकुल के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व सहायक शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत् पश्चात् अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री के.के.नाग संकुल प्राचार्य शासकीय उच्च.माध्य.विद्यालय विश्रामपुरी थे। अध्यक्षता श्री सोनाराम यादव विकासखण्ड श्रोत समन्वयक बड़े राजपुर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री अशोक साहू जी,शाला प्रबंधन समिति आमाडीही के अध्यक्ष श्री मोतीलाल नेताम जी , श्री त्रिशुलधारी ध्रुव जी- संकुल समन्वयक आमाडीही व वरिष्ठ प्रधानाध्यापक द्व्य श्री सुभाषचन्द्र चांदेकर एवं श्री छत्रपाल शोरी जी थे।
अभिनंदन समारोह में विशेष आमंत्रित अतिथियों में सर्व श्री अनिल नेताम प्रधानाध्यापक, श्री सहदेव नाग प्रधानाध्यापक, श्रीमती रामेश्वरी शोरी शिक्षक, श्रीमती सुशीला मरकाम शिक्षक, श्री दयाल राम वट्टी सहायक शिक्षक व श्री पंचरत्न प्रकाश मानिकपुरी जी का भी संकुल -आमाडीही के विद्यालय में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए स-सम्मान स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया।
साथ ही समस्त आमंत्रित अतिथि शिक्षक साथियों के द्वारा भी स्मृति भेंट के रूप में उपहार प्रदान किया गया।
तत्पश्चात अपने स्वागत उद्बोधन में संकुल समन्वयक श्री त्रिशुल धारी ध्रुव जी ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के विद्यालय में सराहनीय कार्य सेवा और उपलब्धि को गिनाते हुए हमेशा शिक्षकों को मार्गदर्शन करते रहने के लिए आत्म निवेदन किया।
इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री अशोक साहू जी को शाॅल, श्रीफल,व गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन- पत्र के साथ स-सम्मान बिदाई दिया गया।इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मीदेवी साहू व पुत्र प्रमोद साहू का भी सम्मान किया गया।
मुख्यातिथि की आसंदी से श्री के.के.नाग संकुल प्राचार्य ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री अशोक साहू जी की जीवनी व शिक्षकीय
जीवन की लंबी यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री अशोक साहू जी हमारे मार्गदर्शक हैं। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान हम सभी के लिए नई प्रेरणा हैं। साथ ही उनके द्वारा विशेष आमंत्रित अतिथि शिक्षक साथियों के उल्लेखनीय कार्यों पर शुभकामनाएं देते हुए नये विद्यालय में भी ऐसे ही अनुकरणीय कार्य करने की प्रेरणा दीं।
इसी कड़ी में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विकासखण्ड श्रोत समन्वयक श्री एस.आर.यादव सर ने भी सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक श्री अशोक साहू के योगदान को पटल पर रखकर उनके अनुभव व सादगीपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने अच्छा कार्य कर अपने संकुल व विकासखंड का नाम रोशन करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम को वरिष्ठ प्रधानाध्यापक द्व्य श्री सुभाषचन्द्र चांदेकर एवं श्री छत्रपाल शोरी जी ने भी सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री अशोक साहू जी की मंगलमय जीवन की कामना कीं। साथ ही समस्त संकुल -आमाडीही सेअन्य विद्यालय के लिए स्थानांतरित समस्त प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के अनुकरणीय योगदान की प्रशंसा करते हुए,नये विद्यालय में भी नये जोश के साथ कार्य करने की प्रेरणा दीं।
अंत में संकुल समन्वयक आमाडीही श्री त्रिशुलधारी ध्रुव जी के द्वारा समस्त अतिथियों, विशेष आमंत्रित अतिथियों व समस्त शिक्षक साथियों के साथ सहयोगी समस्त कर्मचारी साथियों का आभार व्यक्त किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष मानिकपुरी शिक्षक शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही ने किया।
जलपान पश्चात् कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री के.के.नाग संकुल प्राचार्य, श्री एस. आर.यादव विकास खंड श्रोत समन्वयक बड़ेराजपुर, श्री अशोक साहू सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, श्री मोतीलाल नेताम अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति आमाडीही, प्रधानाध्यापक द्व्य श्री चांदेकर एवं श्री शोरी सर, संकुल समन्वयक आमाडीही_ श्री त्रिशुल धारी ध्रुव ,श्री देवनाथ मरकाम प्रधानाध्यापक, श्री अंजोर सिंह मरकाम प्रधानाध्यापक, श्रीमती संगनी मरकाम प्रधानाध्यापक, श्रीमती महेश्वरी उसेंडी प्रधानाध्यापक, श्री धनसाय नेताम प्रधानाध्यापक, श्री कीर्तन नाग प्रधानाध्यापक, श्री प्रभूराम नेताम वरिष्ठ शिक्षक, श्रीमती फूलबासन नाग वरिष्ठ शिक्षक सुश्री रामिन जुर्री शिक्षक, श्रीमती हर्षवीणा रामटेके, श्री संतोष मानिकपुरी ,श्री धर्मेन्द्र साहू,श्रीमती खिलेश्वरी निषाद, सुश्री दिनेश्वरी नेताम वश्रीमती सुषमा ठाकुर,उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्री देवेन्द्र कुमार सोम शिक्षक, श्री सतीवन शोरी शिक्षक, श्री यशवंत ध्रुव शिक्षक, श्री सिदार सर, श्रीमती फुलेश्वरी नाग भृत्य व श्री शिवलाल नेताम रसोईया के साथ शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही के समस्त छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।
यह जानकारी शिक्षक श्री संतोष मानिकपुरी ने मीडिया को दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!