स्वच्छता के स्तर को बढ़ाने व स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय सामूहिक श्रमदान*

कांकेर!भारत सरकार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 का आयोजन संपूर्ण देश में 25 जून 2025 से प्रारंभ किया गया है जिसकी परिपालन में मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला पंचायत कांकेर की मार्गदर्शन पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के टीम द्वारा ग्राम ग्राम पंचायत में स्वच्छता के स्तर को बढ़ाने व स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय सामूहिक श्रमदान ग्राम पंचायत कोकपुर विकासखंड कांकेर जिला कांकेर में दिनांक 19 7 2025 को प्रातः 8:00 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से किरण नरेटी जिला पंचायत अध्यक्ष , मृदुल भास्कर जिला पंचायत सदस्य, स्वच्छ भारत मिशन की टीम जनपद स्तर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी शासकीय विद्यालयों की शिक्षक शिक्षिकाएं एवं प्यारे छात्र छात्राएं वह समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उद्बोधन में जिला ग्राम ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक को रहने की बात नहीं कही एवं स्कूली छात्र-छात्राओं में देश का भविष्य होना बताया इसलिए उन्हें अपने उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता को अपनाने के आग्रह किया गया साथ साथ ही वृक्षारोपण में एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपित किया गया।