सर्व समाज समन्वय महासभा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न*

जगदलपुर!सर्व समाज समन्वय महा सभा की बैठक आज दिनांक 20/07/2025 दिन रविवार को साहू भवन लालबाग, जगदलपुर में आयोजित की गई थी। इस बैठक में सभी समाज के सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें सभी समाज के लोगों ने अपने-अपने विचार को रखा और सभी समाज के समन्वय बनाने के लिए अपने विचार प्रकट किए। यह बैठक सभी समाज के लिए सार्थक रहा।
आगामी कार्यक्रम की योजना बैठक में बनाई गई। बैठक में सर्व समाज समन्वय महा सभा के जिला अध्यक्ष *तपन राय जी*, सचिव *संतोष श्रीवास्तव*, और *प्रदीप गुहा जी* (संपादक, बस्तर एक्स्प्रेस) मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा, सिंधी समाज के *मनीष जी*, *श्री जगत चौहान जी*, नारी शक्ति की अध्यक्ष *चमेली जीराम जी*, और सचिव *बिंदु साहू जी* सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
यह बैठक सर्व समाज समन्वय महासभा के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और सभी समाज के बीच समन्वय बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।