रायगढ़ विभाग के प्राचार्य/प्रधानाचार्य का विभाग स्तरीय वार्षिक कार्ययोजना बैठक सरस्वती शिशु मंदिर कुनकुरी में शुभारंभ*

कुनकुरी। रविवार रायगढ़ विभाग के प्राचार्य/प्रधानाचार्य का विभाग स्तरीय वार्षिक कार्ययोजना बैठक सरस्वती शिशु मंदिर कुनकुरी में श हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मान. डॉ देवनारायण साहू प्रांतीय संगठन मंत्री छत्तीसगढ़, श्री राजीव रंजन नंदे जिला प्रतिनिधि की अध्यक्षता एवं श्री राकेश दुबे जी क्षेत्रीय अभियान प्रमुख संस्कृति बोध परियोजना के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री रामावतार बजाज अध्यक्ष , श्री मनोज कुमार अग्रवाल सचिव, श्री इन्द्र कुमार हेडा, श्री अंबष्ट जी एवं श्री प्रेमलाल पटेल क्षेत्र सह संयोजक संस्कृति बोध परियोजना मध्य क्षेत्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मान डॉ देवनारायण जी एवं जिला प्रतिनिधि श्री राजीव रंजन नंदे जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
द्वितीय सत्र में श्री राकेश दुबे जी एवं श्री प्रेमलाल पटेल जी द्वारा संस्कृति ज्ञान परीक्षा को समाज जन तक पहुंचाने, निबंध लेखन, संस्कृति प्रवाह, संस्कृति महोत्सव के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं आगामी वर्ष हेतु लक्ष्य निर्धारण किया गया।