
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
CEIR पोर्टल के माध्यम से 15 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता अर्जित की है। घटना व पुलिस कार्रवाई अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर गुम हुए मोबाइलों के शिकायतकरताओं द्वारा थाने पर मोबाइल घूमने के संबंध में शिकायत की गई थी।घटना को गंभीरता से लेते हुए उन गुमे हुये मोबाइल फोन को पुलिस साइबर पोर्टल CEIR पर सर्चिंग हेतु डाला गया था । सर्चिंग के दौरान थाना बागसेवनिया की साइबर टीम के द्वारा गुम हुए मोबाइलो के अपडेट जानकारी प्राप्त कर विभिन्न नंबरों को ट्रैक कर 15 मोबाइल फोन बरामद किए गये हैं तथा उनके मालिकों को लौटाए गए हैं। वो लोग जिनके मोबाइल गुमे हुये थे उन्हे अपने फोन पा कर बहुत खुशी हुई ।