
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
“नशे से दूरी, है ज़रूरी”अभियान के मद्देनजर भोपाल शहर में क्राइम ब्रांच टीम को शहर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियो की तलाश में लगाया था। इसी दौरान सूचना मिली शांति नगर सुलभ काम्प्लेक्स के पास जैन की किराना दुकान के सामने वाली गली में एक व्यक्ति अपने कमरे में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखे हुए है, तथा इस समय अपने कमरे पर ही मौजूद है और पकडा जा सकता है। उसके पास भारी मात्रा में अग्रेजी शराब मिल सकती है सूचना पर स्टाफ व अधिकारियों को लेकर बताये स्थान शांति नगर सुलभ काम्प्लेक्स के पास गली पहुँचकर दरवाजा खटखटाने पर आरोपी व्यक्ति द्वारा दरवाजा खोला गया। नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम उम्र 31 साल निवासी सपना अपार्टमेंट कोलार रोड भोपाल तथा वर्तमान में शांति नगर थाना एमपी नगर भोपाल का बताया पुलिस द्वारा सर्च वारंट दिखाकर उसके कमरे में जाकर देखा तो कमरे में अंग्रेजी शराब की 10 पेटिया रखी मिली जिनमें से कुछ पेटिया खुली व कुछ सीलबंद थी।अंग्रेजी शराब के संबंध में पूछने पर आरोपी व्यक्ति द्वारा स्वयं की शराब होना बताया । तथा इतनी बड़ी मात्रा में शराब रखने का उसके पास कोई लायसेंस नही था।आरोपी पर आबकारी एक्ट का दंडनीय होने से आरोपी कब्जे से मिली कुल 10 पेटिया अंग्रेजी शराब जिनकी लगभग कीमत 1,01,000 रूपये थी । जप्त कि गई आरोपी पूर्व में भी अन्य थानो में अवैध शराब की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।