सरस्वती शिशु मंदिर छिंदगढ़ द्वारा सीआरपीएफ कैंप में रक्षाबंधन पर्व का आयोजन किया गया*

सुकमा!सरस्वती शिशु मंदिर छिंदगढ़ द्वारा सीआरपीएफ कैंप में रक्षाबंधन पर्व का आयोजन किया गया*
सरस्वती शिशु मंदिर छिंदगढ़ विद्यालय के भैया-बहन और आचार्य ने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ इस उत्सव को मनाया।
प्रधानाचार्य श्री अजय दास जी ने रक्षाबंधन का महत्व बताया। उनके अनुसार, रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और उनकी रक्षा का वचन देते हैं।
भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया।
रक्षाबंधन जैसे त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाते हैं और सामाजिक सौहार्द व प्रेम को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य भगिनी श्रीमती चंपावती नाग, कुमारी शांति मरकाम, कुमारी वृंदा बघेल, कुमारी मीनाक्षी बघेल, कुमारी लिली नाग, श्रीमती कविता नाग एवं विद्यालय के बहनें शामिल रहीं।